scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशलोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बहुमत से महिला आरक्षण बिल हुआ पास, PM मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को दी बधाई

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बहुमत से महिला आरक्षण बिल हुआ पास, PM मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को दी बधाई

बिल पर वोटिंग से पहले राज्यसभा में प्रधानमंत्री बोले, "संसद द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा."

Text Size:

नई दिल्ली: संसद के चल रहे विशेष सत्र का आज चौथा दिन है इस दौरान राज्यसभा में ‘महिला आरक्षण बिल’ पर हुई चर्चा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया है. बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े और ये पुरे बहुमत से साथ पास हुआ, जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला.

विधेयक के पारित होने का लोगों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया. भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे में नारे लगाए और उन्हें बधाई दी.

लोकसभा ने बुधवार को विधेयक पारित कर दिया, जिसमें 454 सदस्यों ने कानून के पक्ष में और दो ने इसके खिलाफ मतदान किया.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद के उच्च सदन में संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023 पर दिनभर चली बहस का संक्षिप्त जवाब दिया और कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद इसे लागू किया जाएगा.

इस दौरान राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, यह संयोग ऐसा है कि हिंदू रीति विधि के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.

बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, “हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई.

मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में ख़ुशी देने वाला है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, पीएम मोदी को मेरा हार्दिक आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई. “जहां चाह है वहां राह है. समतामूलक शासन की राह पर आज एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया गया क्योंकि राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया है.

भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पोस्ट करते हुए कहा, “नए संसद भवन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। आज, एक राष्ट्र के रूप में, हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है। संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के पारित होने के साथ, हम अपनी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं.”

बिल पर वोटिंग से पहले राज्यसभा में प्रधानमंत्री बोले, “संसद द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “यह विधेयक देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा करेगा. सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ‘नारी शक्ति’ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आइए हम देश को एक मजबूत संदेश दें.”


यह भी पढे़ेंः विदेशों में रह रहे गैंगस्टरों और सिख अलगाववादियों पर नकेल कसने के लिए भारत की क्या योजनाएं है


 

share & View comments