नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) पंजाब से राज्यसभा सदस्य विक्रम साहनी ने मंगलवार को केंद्र से सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग की।
उन्होंने बताया कि यह मुद्दा सदन में अनुदान की अनुपूरक मांग पर चर्चा के दौरान उठाया गया था।
साहनी ने कहा कि एमएसपी और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) समिति में पंजाब का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नवीकरणीय ऊर्जा में उपयोग के लिए पराली को हटाने और एकत्र करने के लिए हैप्पी सीडर, बेलर जैसी फसल अवशेष मशीनें उपलब्ध कराने के लिए उपयुक्त बजटीय प्रावधान किए जाने चाहिए।
भाषा राजेश राजेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.