scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव: चार राज्यों में विशेष पर्यवेक्षक, मतदान की होगी वीडियोग्राफी

राज्यसभा चुनाव: चार राज्यों में विशेष पर्यवेक्षक, मतदान की होगी वीडियोग्राफी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) राज्यसभा चुनाव में चार राज्यों में खरीद-फरोख्त की कोशिशों के आरोपों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है तथा उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

हाल ही में 57 राज्यसभा सीट के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की गई थी और उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड तथा उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

हालांकि, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होगा, क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या संबंधित सीट संख्या से अधिक है।

राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद सवाल पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘हमने सभी चार स्थानों (राज्यों) में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।’

खरीद-फरोख्त के प्रयासों से बचाने के लिये राजनीतिक दल अपने विधायकों को होटल और रिसॉर्ट में ठहराए हुए हैं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments