अहमदाबाद, 14 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के नेता जसवंत सिंह परमार ने राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य के पार्टी उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम शामिल होने पर ‘‘सुखद आश्चर्य’’ जताया और आश्वासन दिया कि वह संसद के उच्च सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठायेंगे।
भाजपा ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रसिद्ध हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जसवंत सिंह परमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।
विधानसभा में भाजपा के संख्या बल को देखते हुए सभी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। गुजरात की 185-सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 156 सदस्य हैं।
केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाला का भी राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो रहा है। पार्टी की ओर से हालांकि इन नेताओं की राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है। ऐसी चर्चा है कि पार्टी इन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है।
परमार ने सूची में अपना नाम शामिल होने को लेकर “सुखद आश्चर्य” जताया। उन्होंने कहा कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को राज्यसभा में उठाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं। यहां तक कि मेरे माता-पिता भी पार्टी के सक्रिय नेता थे। गोधरा से हमारे उम्मीदवार को बड़े अंतर से जिताने के लिए मैंने पिछले चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी।’’
परमार ने गोधरा से 2017 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय के रूप में लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गये थे।
नायक एक ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) नेता हैं और वर्तमान में पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले, नायक ने पाटन जिले के भाजपा प्रभारी के रूप में भी काम किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने मुझे हर तरह की जिम्मेदारियां दी हैं। मैं गुजरात और देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा।’’
ढोलकिया सूरत स्थित हीरा विनिर्माण और निर्यात कंपनी ‘श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।
राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। जरूरत पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.