scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराज्यसभा चुनाव : भाजपा ने हरियाणा के अपने विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने को कहा

राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने हरियाणा के अपने विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई ने बुधवार को अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ के निकट एक रिसॉर्ट में पहुंचने को कहा ताकि उन्हें 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा सके।

राजस्थान के बाद अब पार्टी ने हरियाणा के अपने विधायकों को प्रशिक्षण के लिए एक जगह इकट्ठा होने को कहा है।

भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा के सभी भाजपा विधायकों को बुधवार शाम तक चंडीगढ़ पहुंचने को कहा गया है ताकि उनके लिए राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा सके।’’

यह प्रशिक्षण सत्र चंडीगढ़ के पास सुखविलास रिसॉर्ट में होगा।

हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने कृष्ण पंवार को मैदान में उतारा है जबकि पार्टी ने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments