नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भीम सिंह की क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों पर लिखी पुस्तक का रविवार को विमोचन किया। उपसभापति ने आजादी के लिए संघर्ष में कम चर्चित नामों को सामने लाने के लिए लेखक की सराहना भी की।
एक बयान के मुताबिक, हरिवंश ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी चरित्र को अक्सर कम करके आंका जाता था। उन्होंने कहा कि अब इसे सामने लाया जा रहा है।
उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के कई गुमनाम नायकों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।
बिहार से भाजपा सांसद सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक का शीर्षक ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ है।
वहीं सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी हमेशा से उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी किताब में ऐसे कई लोगों के जीवन का वर्णन है, जिनपर ज्यादा चर्चा नहीं हुई।
सिंह ने ऐसे क्रांतिकारियों में तांतिया भील, सूर्य सेन, प्रीतिलता वद्देदार और परमानंद झांसी का जिक्र किया है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.