scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेश'ऑटो चालक से कॉमेडियन किंग तक', राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

‘ऑटो चालक से कॉमेडियन किंग तक’, राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वह पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर थे. 10 अगस्त उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें छाती में दर्द होने लगा था और जिम में कसरत करते हुए वह अचानक गिर गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी.

राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वह पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर थे. 10 अगस्त उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें छाती में दर्द होने लगा था और जिम में कसरत करते हुए वह अचानक गिर गए थे.

उसी दिन उनकी एन्जिओप्लास्टी भी हुई थी.

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन की इंडस्ट्री में 1980 से काम कर रहे थे. साल 2005 हुए ‘दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में शामिल होने से उन्हें पहचान मिली थी.

राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था. द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शो में काम किया था. राजू श्रीवास्तव ने अपने स्ट्रगल के दिनों में ऑटो भी चलाया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजू श्रीवास्तव के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे. वे एक अच्छे कलाकार थे. जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे. आज वे हमारे बीच में नहीं हैं.’

‘मैं प्रदेश वासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है. वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई. ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं. उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था.’


यह भी पढ़ेंः रांची में फंसे मंत्री, फाइलों का बढ़ा ढेर- गवर्नेंस को कैसे प्रभावित कर रहा है झारखंड का सियासी ड्रामा 


 

share & View comments