राजौरी/जम्मू, 30 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी के बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को रात के समय शॉल एवं कंबल ओढ़कर वन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी।
यह परामर्श अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया की ओर से सेना के अनुरोध पर जारी किया गया है।
सेना के अनुरोध में नागरिक प्रशासन को सूचित किया गया था कि कुछ लोग रात के समय शॉल एवं कंबल ओढ़कर वन क्षेत्रों या अपने खेतों में घूम रहे हैं।
खजूरिया ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, ‘आम जनता को सूचित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति शॉल और कंबल ओढ़कर देर रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक वन क्षेत्र में नहीं जाएगा और न ही घूमेगा।’
उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचने के लिए संबंधित सैन्य एवं पुलिस अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सुरक्षा बल राजौरी और निकटवर्ती पुंछ जिले के जंगलों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि सीमा पार से घुसपैठ करके आए आतंकवादियों को पकड़कर उन्हें बेअसर किया जा सके।
इस महीने की शुरुआत में पुंछ के मेंढर सेक्टर में अधिकारियों ने इसी तरह का एक नोटिस जारी करके लोगों से कहा था कि वे पूर्व अनुमति के बगैर रात के समय वन क्षेत्रों में या खेतों में न जाएं।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.