scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशरजनीश सेठ महाराष्ट्र के नए डीजीपी

रजनीश सेठ महाराष्ट्र के नए डीजीपी

Text Size:

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया।

1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी सेठ ने संजय पांडे की जगह ली, जो नौ अप्रैल 2021 से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

सेठ पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक पद पर तैनात थे।

एक अधिकारी के मुताबिक, सेठ शुक्रवार शाम 7.30 बजे के करीब डीजीपी कार्यालय पहुंचे और निवर्तमान पुलिस महानिदेशक से पदभार ग्रहण किया।

अधिकारी ने बताया कि यह दूसरी बार है, जब सेठ राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं और इससे पहले मार्च 2021 में डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था।

सेठ की नियुक्ति बंबई उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में कार्यवाहक डीजीपी पांडे को इस पद के लिए चुने जाने को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई करने के बाद हुई है।

महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक पांडे ने पिछले साल नौ अप्रैल को तब डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला था, जब राज्य के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक सुबोध जायसवाल को सीबीआई में स्थानांतरित कर दिया गया था।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments