scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशनोएडा में शनिवार को राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे

नोएडा में शनिवार को राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे

Text Size:

नोएडा/लखनऊ (उप्र), 30 अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार अपराह्न गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आत्मनिर्भरता की ओर-विकास की नई भोर।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे।’’

इसके अनुसार लोकार्पण समारोह नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर-81 स्थित बी-200 में अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के लिए लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी एवं अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और कार्यक्रम स्थल से सटी इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

नोएडा पुलिस ने शाम के समय यातायात में बदलाव किया है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले मार्ग परिवर्तन की जानकारी अवश्य ले लें।

कार्यक्रम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्थल की सफाई, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जैसे कार्य पूरे कर लिए हैं।

‘राफे एमफाइबर’ नाम की यह कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए ड्रोन, मानव रहित यानों के इंजन और अन्य रक्षा प्रणालियों का निर्माण करती है।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम सहित अन्य अधिकारियों ने फेस-दो औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह से ही अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय रहे।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments