नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए बुधवार को उन पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राह पर नहीं चलना चाहिए।
सिंह ने मंगलवार को कहा था कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सार्वजनिक धन से ‘‘बाबरी मस्जिद’’ बनवाना चाहते थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना सफल नहीं होने दी।
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रक्षा मंत्री से तो हम यही कहेंगे कि आप तो ऐसे न थे। बाकियों का समझ में आता है। आपके पास क्या सबूत है?’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारे पास इसका सबूत है कि दिल्ली में आरएसएस कार्यालय की पार्किंग बनाने के लिए सैकड़ों साल पुराना एक मंदिर तोड़ दिया गया।’’
खेड़ा का कहना था, ‘‘बाबरी मस्जिद तो सैकड़ों साल पहले बनी होगी, नेहरू जी कब पैदा हुए थे? सरदार पटेल की मृत्यु 1950 में हुई थी, उसके 14 साल बाद तक नेहरू जी थे। क्या उन्होंने मस्जिद बनवाई?’’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राजनाथ सिंह जी को मोदी जी की राह पर नहीं चलना चाहिए। मोदी जी भाजपा को बहुत नुकसान करके जाएंगे। अब पीछे-पीछे सभी मोदी जी के रास्ते पर चले जाएंगे, तो नुकसान भाजपा का होगा। हमें कोई दिक्कत नहीं है।’’
भाषा हक
हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
