नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि दी जो जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक दिन पहले आतंकवादियोंके साथ मुठभेड़ मारे गये. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मंगलवार को अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मेरठ के रहने वाले मेजर केतन शर्मा की मौत हो गई थी. 29 साल के शर्मा अभी कुछ ही दिन पहले छुट्टी से लौटे थे और परिवार जल्द वापस घर आने का वादा किया था.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tribute to Army Major Ketan Sharma who lost his life in Anantnag encounter yesterday. Army Chief General Bipin Rawat also present. pic.twitter.com/rHrjnTK4En
— ANI (@ANI) June 18, 2019
यह कार्यक्रम पालम हवाईअड्डे के टेक्निकल एरिया में किया गया. इसके बाद मेजर शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान उत्तर प्रदेश के मेरठ ले जाया गया.
मेजर शर्मा आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग में बिदूरा गांव में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
कश्मीर : मुठभेड़ में मेजर शहीद, 3 सैनिक घायल, 1 आतंकी ढेर
वहीं इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर की मौत हो गई थी जिसमें उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए थे. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेकिन, अब कहा है कि घटनास्थल से केवल एक आतंकवादी के शव को बरामद किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार शाम को समाप्त हुए मुठभेड़ में सेना का मेजर की मौत हो गई और एक अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हो गए.’ उन्होंने कहा, ‘घायल सैनिकों को श्रीनगर शहर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
एक सूत्र ने कहा, ‘मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरु हुई गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया.’
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिसकर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मारे गए आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है.’