scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशराजनाथ सिंह ने पांच देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

राजनाथ सिंह ने पांच देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 12 फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां एयरो इंडिया 2025 शिखर सम्मेलन के दौरान जिम्बाब्वे, यमन, इथियोपिया, गाम्बिया और गैबॉन के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जिम्बाब्वे की रक्षा मंत्री ओप्पा मुचिंगुरी काशिरी के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की और जिम्बाब्वे के सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, सैन्य पाठ्यक्रम और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की।

इसके अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और विश्वास व्यक्त किया कि इससे संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी। उन्होंने एमओयू को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए रक्षा मंत्रियों के बीच नियमित संपर्क के महत्व को रेखांकित किया।

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों देशों ने उत्पादन और परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। सैन्य चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भी चर्चा की गई।

इथियोपिया की रक्षा मंत्री आइशा मोहम्मद के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर संतोष व्यक्त किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि करीबी और सक्रिय भागीदारी के महत्व को स्वीकार करते हुए दोनों मंत्रियों ने मौजूदा संबंधों को संस्थागत बनाने के लिए रक्षा के क्षेत्र में सहयोग के वास्ते एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इसके अनुसार दोनों पक्षों ने सैन्य प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम, शांति स्थापना और इथियोपिया के सशस्त्र बलों की क्षमता निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर विचार किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि रक्षा उद्योग सहयोग को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई तथा भारत के उभरते निजी क्षेत्र पर प्रकाश डाला गया।

यमन के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल मोहसिन मोहम्मद हुसैन अल-दैरी के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार किया।

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने यमन के सशस्त्र बलों के सैन्य प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में साझेदारी के लिए चर्चा की।

गाम्बिया के रक्षा मंत्री सेरिंग मोडू नजि के साथ बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने रक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सिंह की गैबॉन की रक्षा मंत्री ब्रिगिट ओनकानोवा के साथ बैठक के दौरान दोनों पक्षों को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments