scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशराजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया

राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब भारत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है। बर्बर आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

भारत ने इस हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंह की लगभग 40 मिनट की बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

रविवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के ‘‘अपराधियों और षड्यंत्रकारियों’’ को कठोरतम दंड दिया जाएगा।

मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। मैं एक बार फिर प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा और न्याय होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस हमले के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम दंड दिया जाएगा।’’

भारत के इस बयान के बाद कि वह पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को ढूंढ़ निकालेगा, पाकिस्तान ने अपनी सेना को सतर्क कर दिया है।

पाकिस्तानी सेना पिछले चार दिन से नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments