नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ बृहस्पतिवार को भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए खुफिया, साजो सामान और औद्योगिक सहयोग के क्षेत्रों सहित एक महत्वाकांक्षी एजेंडे पर काम करने को सहमत हुए।
सिंह ने कहा कि हेगसेथ ने फोन पर हुई बातचीत में, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। यह बातचीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित वाशिंगटन यात्रा से पहले हुई है।
रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने और हेगसेथ ने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग की समीक्षा की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
सिंह ने फोन पर हुई बातचीत को ‘‘शानदार’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जारी रक्षा सहयोग की समीक्षा की और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को विस्तारित और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक महत्वाकांक्षी एजेंडा तैयार करने पर भी सहमत हुए, जिसमें अभियानगत, खुफिया, साजो सामान और रक्षा-औद्योगिक सहयोग शामिल हैं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘(अमेरिकी) मंत्री हेगसेथ के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.