नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके ब्रिटिश समकक्ष जॉन हीली ने फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विद्युत प्रणोदन एवं जेट इंजन जैसे विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन सहयोग पर चर्चा हुई।
सिंह और हीली ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के लिए संयुक्त कार्य की संभावनाओं पर भी विमर्श किया।
सिंह ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमने विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में हुई उत्कृष्ट प्रगति की समीक्षा की तथा रक्षा में सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।’’
बातचीत के बारे में भारत ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने जारी रक्षा सहयोग मुद्दों पर संक्षेप में चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों में ‘‘गति’’ बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
बयान में कहा गया कि सिंह और उनके समकक्ष ने विद्युत प्रणोदन एवं जेट इंजन जैसे विशिष्ट रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुई उत्कृष्ट प्रगति की समीक्षा की।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.