scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशरजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, मणिकर्णिका, पंगा के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड

रजनीकांत को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, मणिकर्णिका, पंगा के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड

समारोह में अभिनेता धनुष को फिल्म असुरन और मनोज वाजपेयी को भोसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: 67वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सोमवार को अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के से सम्मानित किया गया. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विज्ञान भवन में आयोजति समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं. उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं. कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकॉनिक कलाकार कहेगा. मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है.

वहीं इस समारोह में अभिनेत्री कंगना रानौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. अभिनेता धनुष को असुरन और मनोज वाजपेयी को भोसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

गायक बी पराक को हाल में विवादों में रहे गीतकार मनोज मुंतसिर के लिखे गीत ‘तेरी मिट्टी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर और सवानी रवींद्र को ‘रान पेटाला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया.

 

share & View comments