जयपुर, छह सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य का किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगा और किसानों को वर्ष 2027 तक दिन के समय बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यहां ‘विप्र फाउंडेशन’ द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। किसानों को वर्ष 2027 तक दिन के समय बिजली दी जाएगी। अब हमारा किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगा।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में राज्य का युवा पेपर लीक का दंश झेल रहा था, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही इस पर सख्त कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि युवाओं से किए गए वादे को पूरा करते हुए पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। राजस्थान को अग्रणी और विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.