तिरुपति, 15 अप्रैल (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के सतर्कता कर्मियों ने मंगलवार को तिरुमला में हरिनाम संकीर्तन मंडपम के ऊपर ड्रोन उड़ाने के आरोप में एक यूट्यूबर को हिरासत में लिया। मंदिर निकाय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
सतर्कता कर्मियों ने यूट्यूबर की पहचान राजस्थान के अंशुमान तरेजा के रूप में की।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘टीटीडी के सतर्कता कर्मियों ने राजस्थान के अंशुमान तरेजा नामक एक यूट्यूबर की पहचान की, जिसने मंगलवार शाम को तिरुमला के हरिनाम संकीर्तन मंडपम के ऊपर ड्रोन उड़ाया था।’
तरेजा को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और ड्रोन को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भाषा
शुभम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.