जयपुर, 14 जनवरी (भाषा) खैरथल-तिजारा जिले में गौ-तस्करी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान साहुन खान के रूप में हुई है। उसे अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर उसे जयपुर रेफर कर दिया।
घटना सोमवार देर रात हुई जब साहुन तीन अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर खेत में चर रही तीन गायों को ले जाने का प्रयास कर रहा था।
ग्रामीणों ने हलचल देखी और उनका पीछा किया। आरोपियों में से दो भागने में सफल रहे, जबकि साहुन पकड़ा गया और ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी।
अलवर ट्रॉमा वार्ड के डॉक्टरों ने बताया कि साहुन के हाथ-पैरों में फ्रैक्चर हुआ है।
अलवर अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, “सर्जरी की आवश्यकता है, जो जयपुर में की जाएगी।”
खुशखेड़ा थाने के एक कांस्टेबल ने बताया कि घायल व्यक्ति को पहले तपुकड़ा के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए अलवर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा बाकोलिया
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
