जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सोमवार को एक युवक ने 22 वर्षीय युवती को गोली मार दी हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
भीलवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि घायल युवती को इलाज के लिए भीलवाड़ा अस्पताल से अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया, “रूमाना नाम की युवती अपनी मां के साथ भीलवाड़ा से कोटा जाने के लिए बस अड्डे में एक कुर्सी पर बैठी थी। इसी दौरान लोकेश शर्मा ने पीछे से उस पर गोली चला दी। युवती की कमर के पास गोली लगी है।”
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, दौसा जिले का रहने वाला आरोपी लोकेश किसी दूसरी युवती को गोली मारना चाहता था लेकिन गलतफहमी में उसने रूमाना पर गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन गंभीर हालत के मद्देनजर उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि रूमाना अपने रिश्तेदारों से मिलने भीलवाड़ा आई थी और बस के माध्यम से कोटा अपने घर लौटने वाली थी।
उन्होंने बताया कि कोटा जाने वाली बस में चढ़ने से पहले ही आरोपी ने गोली चला दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी लोकेश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.