जयपुर, 21 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जयपुर के पालड़ी मीणा इलाके में रविवार देर रात 22 वर्षीय एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अनस ने चाकू से वार कर विपिन को घायल कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, विपिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना विपिन के घर के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि अनस और विपिन के बीच पुरानी रंजिश थी।
पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात अनस व उसके दोस्तों ने विपिन को उसके घर के पास पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।
मृतक के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर-आगरा राजमार्ग जाम कर दिया।
जामडोली के थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की सहमति न मिलने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका।
उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटना को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, और न ही सरकार का।”
डोटासरा ने आरोप लगाया, “ भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था में बदमाश बेखौफ और बेलगाम होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ बढ़ते अपराध को नहीं बल्कि भाजपा सरकार के कमजोर शासन और नाकामी को दर्शाती है।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.