जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए ईवीएम आवंटित करने संबंधी दूसरे दौर का कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए एम-3 ईवीएम बीयू, सीयू एवं वीवीपैट आवंटित करने संबंधी दूसरे दौर का कार्य पांच अप्रैल को किया जाएगा, वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए संबंधित कार्य 13 अप्रैल को होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि एम-3 ईवीएम बीयू, सीयू एवं वीवीपैट आवंटन का दूसरा दौर चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगा और इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे।
मतदान से पहले ईएमएस सॉफ्टवेर का उपयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट आवंटन कार्य दो दौर में किया जाता है। पहले चरण के मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र आवंटित करने के वास्ते प्रथम दौर का संबंधित कार्य 19 और 20 मार्च को किया गया था। अब मतदान केंद्र आवंटन का कार्य द्वितीय दौर में पांच अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए ईवीएम आवंटन संबंधी कार्य 13 अप्रैल को किया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि 19 एवं 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए लगभग दो लाख ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई तकनीकी समस्या न आए, इसके लिए अधिकारियों को कई बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 निर्वाचन क्षेत्रों-गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 सीट पर मतदान होगा जिनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल हैं।
भाषा पृथ्वी कुंज मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.