scorecardresearch
Wednesday, 19 March, 2025
होमदेशराजस्थान : अवैध खनन के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

राजस्थान : अवैध खनन के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

Text Size:

जयपुर, 19 मार्च (भाषा) राजस्थान में अवैध खनन के मुद्दे पर बुधवार को विधानसभा में हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायकों ने सरकार से जवाब की मांग करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया और राज्य सरकार पर निशाना साधा।

टीकाराम जूली ने कहा, ” प्रदेश में जिस प्रकार से बजरी का अवैध खनन हो रहा है और आए दिन जो घटनाएं घट रही हैं …लेकिन ‘डबल इंजन’ की सरकार गहरी सांस लेकर कुंभकर्णी नींद में सो रही है।”

उन्होंने कहा, ” उच्च न्यायालय को यह टिप्पणी करनी पड़ी है कि आप लोग केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का सहयोग नहीं कर रहे हो और अगर आप लोगों से अवैध खनन का मामला नहीं संभल सकता तो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) लगा दो।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार पर ही रोजाना बजरी चोरी होने का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के 20 से अधिक विधायक इस सदन के अंदर आवाज उठा चुके हैं कि राज्य में अवैध खनन हो रहा है।

जूली ने राज्य सरकार से जवाब दिलवाने की मांग की। इस बीच, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने सामने आ गए। काफी देर नारेबाजी व हंगामा होता रहा और कांग्रेस के विधायकों ने कुछ देर के लिए बहिर्गमन किया।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह अंतर्कलह से जूझ रही है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने बिना किसी आधार के सदन से बहिर्गमन किया है।

भाषा

पृथ्वी, कुंज, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments