जयपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में कथित रूप से संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि 25,000 रुपये के इनामी एक आरोपी ने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली तक हेरोइन की तस्करी का नेटवर्क खड़ा कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस आरोपी की पहचान गोपनीय है। उन्होंने कहा कि इसने नाबालिग उम्र में ही अपने पिता का अनुसरण करते हुए मादक पदार्थों के व्यापार में आपराधिक सफर शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि अपने पिता के जेल जाने के बाद, उसने बेखौफ होकर पंजाब, जैसलमेर और बीकानेर की सीमाओं तक अपने काम का विस्तार किया।
उन्होंने बताया कि एटीएस ने झुंझुनू और बाड़मेर से जुड़े संदिग्ध निजी सोशल मीडिया अकाउंट का पता लगाया। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर टीम नीमराणा के औद्योगिक क्षेत्र पहुंची जहां से आरोपी को पकड़ लिया गया।
दूसरे मामले में, 20,000 रुपये के इनामी जोगाराम को बाड़मेर में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भाषा पृथ्वी
अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


