scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमदेशराजस्थान: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दो और लोग गिरफ्तार

राजस्थान: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह उस टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था जिसे जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा कराने का काम दिया गया।

एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) वीके सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराए थे। एसओजी ने तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत व करण कुमार को गिरफ्तार किया है। ये दोनों झारखंड के जमशेदपुर के निवासी हैं और दोस्त हैं।

सिंह ने बताया कि मामले में एसओजी ने आरोपी संदीप कादियान को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में सामने आया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के संबंध में उसकी बैठक जमशेदपुर के करण कुमार से हुई। खुलासे पर आरोपी करण को देहरादून से पकड़ा गया।

आरोपी करण ने पूछताछ में बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 के पेपर उसे उस समय टीसीएस कंपनी में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत ने उपलब्ध करवाये थे। परीक्षा कराने का जिम्मा सरदार पटेल विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा टीसीएस कंपनी को दिया गया था। जगजीत को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जेल प्रहरी सीधी भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर, 2018 में हुई थी। 28 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्या कॉलेज कूकस जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन की जांच की।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि परीक्षा से पहले रात में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हो चुकी थी।

इसके बाद पुलिस थाना एसओजी ने अक्टूबर 2018 में मामला दर्ज किया था। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर लीक करने वाले सरगना, बिचौलिए व जेल प्रहरियों सहित अब तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

भाषा पृथ्वी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments