जयपुर, 26 मार्च (भाषा) राजस्थान में जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में कार सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि साभा गांव के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार गणेश राम (32) उनकी पत्नी ममता (26) और अजय कुमार (35) की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गये।
उसने बताया कि हादसे में घायल दंपति की डेढ़ वर्षीय बेटी मनस्वी और गिरधारी राम गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये जोधपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी पारुल धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.