जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के गंगानगर जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हुआ, जब एक टेंपो और कार की आमने-सामने भिडंत हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड्डे में गिर गई।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, एक घायल उसमें फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला एवं अस्पताल पहुंचाया।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.