scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन नाबालिगों की मौत

राजस्थान: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन नाबालिगों की मौत

Text Size:

धौलपुर, 25 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार दोपहर एक तालाब में नहाने गये दो सगे भाइयों सहित तीन नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि समरथपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ।

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि शेरपाडा इलाके के एक ही परिवार के तीन नाबालिग धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोतियापुर पुल के नीचे बने एक तालाब में नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तीनों लड़के गहरे पानी में डूब गए।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने परिजनों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरुण (12), प्रांशु (10) और हिमांशु (आठ) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments