जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने झालावाड़ जिले में हनीट्रैप, बीमा फ्रॉड और हथियारों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के अनुसार इस गिरोह से उत्तर प्रदेश व अन्य स्थानों के 20 से 25 से अधिक बदमाश जुड़े होने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह बीमा धोखाधड़ी से लेकर हनीट्रैप, जबरन वसूली और अवैध कारोबार तक में सक्रिय था।
कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को आसूचना अधिकारी कोतवाली ने एक गोपनीय परिवाद पेश किया था। जिसके अनुसार कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा गिरोह बना रखा है, जो ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहन को फाइनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही खुर्द बुर्द करते हुए झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखों में बीमा राशि उठा लेते है। थाना सारोला का हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन अपने कुछ साथियों व कुछ उत्तर प्रदेश के बदमाश लड़कों के साथ मिलकर उक्त अवैध काम कर रहे है।
पुलिस की करीब 20 टीमों ने एक साथ झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा में दबिश दी और मुख्य सरगना हेमराज सुमन और उसके साथियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।
हेमराज की कार से पुलिस वर्दी, मकान की तलाशी में कई बैकों के पासबुक-चेकबुक, कई गाड़ियों के मूल दस्तावेज, सम्पति खरीद-फरोख्त सम्बन्धी स्टाम्प, इकरारनामा आदि बरामद किए गए।
यह गिरोह गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन पर लोन दिलवाकर ट्रैक्टर और बड़े वाहन दिलवाता। फिर गिरोह खुद ही वाहन खुर्द-बुर्द कर चोरी का मुकदमा दर्ज करवा देता और बीमा कंपनियों से लाखों का ‘दावा’ ठग लेता। वहीं हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के तहत महिला सदस्यों को शामिल कर प्रभावशाली लोगों को फंसाया जाता तथा पुलिस की वर्दी और हथियारों का खौफ दिखाकर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमों की धमकी देकर पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठी जाती।
पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन भी शामिल है।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.