scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशराजस्थान: गोवंश से भरे ट्रक में सवार तस्करों ने पुलिस पर की गोलीबारी

राजस्थान: गोवंश से भरे ट्रक में सवार तस्करों ने पुलिस पर की गोलीबारी

Text Size:

जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में गोवंश से भरे ट्रक का पीछा करने पर ट्रक में सवार कथित तस्करों ने शनिवार देर रात पीछा कर रहे पुलिस दल पर गोलीबारी की और पुलिस जीप को टक्कर मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि इसके बाद ट्रक डिवाइडर से टकराकर एक पेड़ से भिड़ा, जिससे इसमें सवार एक आरोपी घायल होकर नीचे गिर गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 29 गोवंश पाए गए, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस दल को गोवंश से भरे ट्रक के ऊंचा नगला से भरतपुर की तरफ आने की सूचना पर सेवर थाना इलाके के सारस चौराहे पर नाकाबंदी की गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस नाकाबंदी को देख चालक ट्रक को लेकर भागने लगा, जिसका पीछा करने पर घना पक्षी विहार के सामने दोनों आमने-सामने आ गए।

सिंह ने बताया कि ट्रक में बैठे तस्करों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि ट्रक के पेड़ से टकराने के कारण इस पर सवार आरोपी जमोद मेव (35) घायल होकर नीचे गिर गया, जिसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि जमोद के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

भाषा कुंज बिहारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments