scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: छठे राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को पेश

राजस्थान: छठे राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को पेश

Text Size:

जयपुर, 21 सितंबर (भाषा) छठे राज्य वित्त आयोग का अंतिम प्रतिवेदन बृहस्पतिवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र को पेश किया गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में वित्त आयोग के सदस्य अशोक लाहोटी, सदस्य सचिव एस. सी. देराश्री, संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता एवं सलाहकार शांतिलाल जैन ने राज्यपाल को वित्त आयोग की हस्ताक्षरित प्रति सौंपी।

इस आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 के अंतर्गत 12 अप्रैल 2021 को किया गया था।

इसमें पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों को संविधान और पंचायती राज तथा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत सौंपे गए मूलभूत कार्यों के संपादन के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता और इनके कार्यकलापों में सुधार लाने की सिफारिशों की व्यवस्था रहती है।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments