scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान: जयपुर में बृहस्पतिवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे शाह

राजस्थान: जयपुर में बृहस्पतिवार को सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे शाह

Text Size:

जयपुर, 16 जुलाई (भाषा) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को यहां सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष में जयपुर के दादिया गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

बयान में बताया गया कि कार्यक्रम में शाह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक वितरण और सहकारिता की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का ऋण वितरित करेंगे।

बयान में बताया कि शाह द्वारा थानों, सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

भाषा पृथ्वी कुंज जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments