जयपुर, पांच मई (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार अधिशासी अभियंता अजय सिंह के परिजनों के चार बैंक लॉकरों की तलाशी से 59 लाख रुपए की नकदी और मिली है।
एसीबी के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसीबी प्रवक्ता के अनुसार जांच अधिकारी ने न्यायालय में आरोपी के लॉकर खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को बारां जेल से कोटा लाकर आरोपी की मौजूदगी में लॉकर की तलाशी ली गई तो आरोपी के दो लॉकर में प्रत्येक में 15-15 लाख रुपये, उसकी बेटी के लॉकर में 15 लाख रुपये तथा स्वयं एवं बेटी के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख रुपये यानी कुल 59 लाख रुपये बरामद किये गये।
एसीबी के अनुसार अब तक आरोपी के आठ लॉकर में कुल एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद की जा चुकी है। आरोपी की अन्य सम्पत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच जारी है।
ब्यूरो की एक टीम ने बारां जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय सिंह को 28 अप्रैल को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.