scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजस्थान : पूनियां ने बजट पर प्रतिक्रिया के दौरान दिए विवादित बयान पर माफी मांगी

राजस्थान : पूनियां ने बजट पर प्रतिक्रिया के दौरान दिए विवादित बयान पर माफी मांगी

Text Size:

जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया के दौरान दिए अपने विवादित बयान पर बृहस्पतिवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वह ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं।

पूनियां ने बुधवार को राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “यह लीपापोती वाला बजट है और ऐसा लग रहा है कि किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर में ले जाकर उसका अच्छे से शृंगार करके पेश कर दिया गया है। इससे ज्यादा इस बजट में मुझे कुछ लगता नहीं।”

तीखी आलोचना के बाद पूनियां ने बृहस्पतिवार को माफी मांग ली।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, “कल राज्य का बजट पेश हुआ और उस बजट पर मैं पार्टी का पक्ष रख रहा था और पक्ष रखते-रखते अनायास कुछ शब्द निकले। हो सकता है उन शब्दों से किसी को बुरा लगा हो, भावनाएं आहत हुई हों।”

उन्होंने कहा कि आमतौर पर मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, फिर भी यदि मेरे उन शब्दों से किसी को ठेस लगी हो, भावनाएं आहत हुई हों तो मैं विनम्रता से क्षमाप्रार्थी हूं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज और अन्य लोगों ने पूनियां के बयान की निंदा की है।

भाषा

कुंज बिहारी कुंज बिहारी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments