scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशदिल्ली में कार में धमाके के बाद राजस्थान में पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई

दिल्ली में कार में धमाके के बाद राजस्थान में पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई

Text Size:

जयपुर, 10 नवम्बर (भाषा) दिल्ली में लाल किले के पास एक वाहन में हुए धमाके के बाद राजस्थान में सोमवार को पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार रात बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने दिल्ली में धमाके की सूचना के मद्देनजर सभी पुलिस उपायुक्त/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थलों आदि जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें।

उन्होंने अधीनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें तथा अपने बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) दलों को भी सतर्क रखें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस अधीक्षक/ उपायुक्त स्वयं निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं।

डीजीपी ने इसी तरह कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से करने को कहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को भी सतर्क किया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना को फैलने से रोका जा सके।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments