जयपुर, 25 मई (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले के रायपुर इलाके में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी और उसके साथी की रविवार को सार्वजनिक परेड कराई, जिन्होंने वाहन चालक को उल्टा लटकाकर पीटा था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम कई मामलों में वांछित अपराधी तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर सिंह को मेडिकल जांच व घटनास्थल की पुष्टि के लिए पैदल लेकर गई।
ब्यावर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा, ‘‘आरोपियों को मेडिकल जांच और गांव में घटनास्थल की पुष्टि के लिए ले जाया गया।’’
एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों के मन से अपराधियों का डर निकालना है।
वाहन चालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें दिख रहा है कि पीड़ित के पैरों को एक ‘लोडर’ से बांधकर उल्टा लटका रखा है और आरोपी तेजपाल सिंह उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है।
मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित से संपर्क किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाषा पृथ्वी आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.