जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस ने दो वाहनों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 22 गोवंश को मुक्त कराया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और तस्करों के बीच गोलीबारी भी हुई। रविवार तड़के पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के बाद सीकरी इलाके में दो वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। हालांकि, तस्कर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे।
अधिकारियों ने बताया कि वाहनों में छह गायों समेत कुल 25 पशुओं की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कहा कि तीन जानवरों को मृत पाया गया और शेष को एक गौशाला में ले जाया गया।
भाषा कुंज आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.