scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशराजस्थान: पुलिस ने ब्यावर ब्लैकमेल मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की

राजस्थान: पुलिस ने ब्यावर ब्लैकमेल मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की

Text Size:

जयपुर, छह मार्च (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले में यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग मामले की विस्तृत जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने पूरे मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, “बिजयनगर मामले को लेकर बुधवार देर रात एसआईटी का गठन कर दिया गया है। मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।”

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्यावर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले की विस्तृत जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए थे।

वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को स्कूली छात्राओं ने पुष्कर में रैली निकाली और ब्रह्मा मंदिर में भगवान को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

छात्राओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मामले का विरोध किया और नारे लिखी तख्तियां लेकर आरोपियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस मामले में एक और आरोपी को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी, लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें दूसरे आरोपियों से मिलवाता था।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों की शिकायतों के आधार पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ मुस्लिम और दो हिंदू लड़के शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीन नाबालिग भी मुस्लिम हैं। ब्यावर जिले में मुस्लिम आरोपियों ने पांच नाबालिग हिंदू लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़कियों के परिजनों की ओर से मिली शिकायतों पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में नौ मुस्लिम और दो हिंदू हैं। हिंदू लड़के कैफे संचालक हैं।

ये मामले ब्यावर के बिजयनगर थाने में दर्ज किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि मामला तब सामने आया जब पीड़ित नाबालिग लड़कियों में से एक ने आरोपी को देने के लिए अपने पिता के बटुए से 2,000 रुपये चुराए।

उन्होंने बताया कि लड़की के पास से एक चीनी मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे वह कथित तौर पर आरोपी से बात कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों के परिवारों, स्थानीय जामा मस्जिद और एक सौ साल पुराने कब्रिस्तान को बिजयनगर नगर पालिका प्रशासन से अतिक्रमण संबंधी नोटिस मिले।

उन्होंने बताया कि कुछ अतिक्रमण पहले ही हटा दिए गए हैं।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments