जयपुर, दो जुलाई (भाषा) उदयपुर में फ्रांस की एक पर्यटक के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि बुधवार को घटना के ठीक सात दिन के भीतर अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिया गया है।
गोयल ने एक बयान में बताया कि पुलिस स्थानीय अदालत में इस मामले की सुनवाई को अति शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करेगी ताकि अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को एक फ्रांसीसी महिला ने बड़गांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने पुष्पराज ओझा उर्फ सिद्धार्थ नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.