scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशराजस्थान पुलिस ने इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने एक इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश घनश्याम पर 25 हजार रुपये का इनाम है और वह डकैती के मामले में आठ साल से वांछित था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) दिनेश एमएन ने बताया कि हथियारों की बल पर लूट-डकैती व सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना घनश्याम उर्फ श्याम बावरी (67) को गिरफ्तार किया गया है। वह धनुपरा, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है।

घनश्याम बावरी पर डकैती के आठ साल पुराने मामले में 25000 रुपये का इनाम घोषित है। एजीटीएफ की टीम ने उसे उसके गांव से पकड़ कर थाना गोठन, नागौर के सुपुर्द कर दिया है।

उन्होंने कहा कि घनश्याम अन्तर्राज्यीय बावरिया गिरोह का सरगना है। इसके खिलाफ नागौर जिले के थाना गोठन, मेड़ता सिटी एवं बिहार के सीतामढ़ी जिले के विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती व सेंधमारी के अलावा हत्या का प्रयास एवं सशस्त्र कानून समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments