scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशधोखाधड़ी करके सीआईएसएफ में नौकरी पाये युवक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी करके सीआईएसएफ में नौकरी पाये युवक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

Text Size:

मथुरा (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने शनिवार को मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र निवासी ओमवीर सिंह को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जनरल ड्यूटी आरक्षी की परीक्षा में अपने स्थान पर किसी अन्य को बैठाकर नौकरी पाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गयी।

मांट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक आशीष शर्मा ने रविवार को बताया कि सुरीर के सामोली गांव निवासी ओमवीर सिंह पर आरोप है कि उसने कर्मचारी चयन आयोग की वर्ष 2016 की लिखित परीक्षा में अपने स्थान पर किसी अन्य युवक को बैठाकर नौकरी हासिल की थी।

शर्मा ने बताया कि उसे चयन के तुरंत बाद प्रशिक्षण के लिये अलवर के बहरोड़ स्थित सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया था। वहां कुछ माह बाद निदेशक को एक शिकायती पत्र मिला था जिसमें बताया गया था कि सिंह ने किस तरह फर्जीवाड़ा कर यह नौकरी पाई थी।

उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिलने के बाद प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ने उसके विरुद्ध जांच करायी, जिसमें पाया गया कि आरोपी ओमवीर ने फर्जीवाड़े से नौकरी पाई है।

शर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ने ओमवीर को बर्खास्त कर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मगर अपने विरुद्ध कार्रवाई होने की भनक मिलते ही ओमवीर सीआईएसएफ प्रशिक्षण केन्द्र से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि ओमवीर ने बाद में मथुरा स्थित गांव के पंचायत कार्यालय में सहायक की नौकरी भी पा ली और वह पिछले तीन वर्ष से ग्राम पंचायत सहायक की नौकरी कर रहा था। शनिवार को राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments