scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशराजस्थान : एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना में पेट्रोल पंप कर्मचारी गिरफ्तार

राजस्थान : एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना में पेट्रोल पंप कर्मचारी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा इलाके में आरएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब प्रतापगढ़ में उप-जिलाधिकारी के रूप में तैनात छोटू लाल शर्मा की पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ बहस हो गई। यह पेट्रोल पंप सीएनजी भी बेचता है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा की कार से पहले एक अन्य कार में सीएनजी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद यह बहस शुरू हुई।

पुलिस के अनुसार शर्मा ने कर्मचारी द्वारा दूसरी कार में सीएनजी भरने पर आपत्ति जताते हुए तर्क दिया कि उनकी कार में पहले सीएनजी भरी जानी चाहिए क्योंकि वह पहले पहुंचे थे।

इस दौरान एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बीच-बचाव किया लेकिन एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कर्मचारी ने भी पलटवार करते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।

यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुधवार को इस झगड़े का वीडियो सामने आया।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments