कोटा, 14 मई (भाषा) राजस्थान के बारां में जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाले एक ई-मेल से बुधवार सुबह अधिकारियों में खलबली मच गई। हालांकि, परिसर की व्यापक तलाशी के बाद कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
जिलाधिकारी कार्यालय मिनी सचिवालय के अंदर स्थित है, जहां पुलिस अधीक्षक और जिला परिषद कार्यालय भी हैं।
बारां के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि दक्षिण भारतीय भाषा में भेजा गया धमकी वाला यह ई-मेल बुधवार सुबह छह बजे जिलाधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के आधिकारिक आईडी पर प्राप्त हुआ।
चौधरी ने बताया कि ई-मेल में जिलाधिकारी कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपराह्न दो बजे तक परिसर खाली करने को कहा गया था।
खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने मिनी सचिवालय परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत बाहर निकालने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को सील कर दिया गया और कोटा से बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को बुलाया गया।
जिलाधिकारी तोमर ने कहा कि बम निरोधक और श्वान दस्ते ने फॉरेंसिक टीम के साथ व्यापक तलाशी ली और अपराह्न करीब 1.30 बजे परिसर को सुरक्षित होने का संकेत दिया।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.