scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमदेशराजस्थान: ओम बिरला ने बूंदी के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की

राजस्थान: ओम बिरला ने बूंदी के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की

Text Size:

कोटा, 18 सितंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को बूंदी जिले के बाढ़ प्रभावित कई गांवों का दौरा किया और वहां जारी राहत एवं पुनर्वास प्रयासों की समीक्षा की।

ख्यावदा गांव में, जब कलेक्टर अक्षय गोदारा ने उन्हें सर्वेक्षण रिपोर्ट दिखाई, तो बिरला ने उनसे नुकसान का सही और स्पष्ट विवरण दर्ज करने को कहा।

एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने बिरला को बताया कि 138 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि 211 आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।

बिरला ने जिले के ख्यावदा, रिहाना, देलुंडा और मालियों की बाड़ी गांवों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि सर्वेक्षण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि उनके साथ पूरी तरह से खड़े हैं।

भाषा अमित सुरेश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments