जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) राजस्थान के कुछ सरकारी स्कूलों में 9-14 वर्ष की आयु के छात्रों को पोषण टूलकिट वितरित किए गए हैं। यह वितरण गैर-सरकारी संगठन द्वारा किया गया है।
संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘राजस्थान सरकार और कुछ स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर, पोषण स्कूल्स टूलकिट के कार्यान्वयन का उद्देश्य वास्तविक दुनिया में पोषण और स्वच्छता की चुनौतियों का समाधान करना है, जिससे इस क्षेत्र में व्यापक और स्थायी प्रभाव सुनिश्चित हो सके।’
टूलकिट छात्रों के लिए इंटरैक्टिव शिक्षण अनुभवों को एकीकृत करता है, जिसका लक्ष्य शुरुआती किशोरावस्था है। यह टूलकिट सीकर, झुंझुनू, जयपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा जैसे जिलों के स्कूलों में भी वितरित किए गए।
भाषा
कुंज, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.