scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशराजस्थान : मोहन भागवत ने दीपक वशिष्ठ को सम्मानित किया

राजस्थान : मोहन भागवत ने दीपक वशिष्ठ को सम्मानित किया

Text Size:

जयपुर, 19 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने श्रीपाद दामोदर सातवलेकर प्रणीत वेदों के हिंदी संस्करण के कार्य के लिए डॉ. दीपक वशिष्ठ को सम्मानित किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। यहां जारी एक बयान के अनुसार, भागवत नयी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय के वास्तु शास्त्र विभाग में सहायक आचार्य डॉ. वशिष्ठ को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

डॉ वशिष्ठ मूलतः राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज के रहने वाले है।

बयान के अनुसार, गुजरात स्थित स्वाध्याय मंडल पारडी तथा दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद अध्ययन केंद्र द्वारा श्रीपाद दामोदर सातवलेकर द्वारा भाष्यकृत चारों वेदों के आठ हजार पृष्ठों के प्रकाशन में 10 वर्ष लगे।

भागवत ने इस मौके पर कहा कि वेद भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं। वे सारी दुनिया को जोड़ने का काम करते हैं।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments