scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराजस्थान: विधायक ने हत्या के मामले में बंद आरोपी की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

राजस्थान: विधायक ने हत्या के मामले में बंद आरोपी की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Text Size:

जयपुर, चार अप्रैल (भाषा) राजस्थान के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर हत्या के मामले में बंद एक आरोपी की रिहाई के लिए न्यायालय में अर्जी देने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठायी।

मुख्यमंत्री के सलाहकार लोढा ने अपने पत्र में जेल रिकॉर्ड का हवाला देते हुए दावा किया कि जेल में बंद होने के बावजूद जिले की बरलूट थाना पुलिस ने पीड़ित गेमाराम को एक महिला की हत्या के मामले में झूठा फंसाया है क्योंकि वह हत्या वाले दिन जेल में बंद था।

लोढा ने कहा कि जेल मंत्री टीकाराम जोली के साथ उनके सिरोही जेल के दौरे के दौरान यह तथ्य सामने आये और बाली उपजेल के जेलर ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

लोढा ने कहा कि गेमाराम 25 मई 2018 को पाली जिले की बाली उपजेल में बंद था। उसी दिन एक 70 वर्षीय महिला लाडू देवी की भी हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कि जेल रिकॉर्ड के अनुसार गेमाराम दो अप्रैल 2018 से 29 मई 2018 तक जेल में था क्योंकि उसके खिलाफ सादड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज था।

लोढा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह मानवाधिकार नियमों के उल्लंघन की पराकाष्ठा है। बरलूट पुलिस ने गेमाराम को हत्या और लूट के मामले में झूठा फंसाया है जबकि महिला की हत्या वाले दिन वह जेल में बंद था। मुख्यमंत्री को सिरोही पुलिस की भूमिका की जांच करनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।’’

उन्होंने राज्य सरकार से गेमाराम को जल्द से जल्द रिहा और मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया।

भाषा कुंज बिहारी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments