scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमदेशIAS टीना डाबी फिर चर्चा में, जैसलमेर के अमर सागर में पाकिस्तान से आए हिन्दुओं के अवैध रूप बने घर ढहाए

IAS टीना डाबी फिर चर्चा में, जैसलमेर के अमर सागर में पाकिस्तान से आए हिन्दुओं के अवैध रूप बने घर ढहाए

भाजपा नेता ने कहा CAA का विरोध हो या पाकिस्तान से आए बेबस शरणार्थियों पर राजस्थान में चल रहा बुलडोजर, एक बात तो साफ़ है कि कांग्रेस को हिंदुओं से ज़बरदस्त नफ़रत हो चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित अमर सागर के इलाके में अवैध तरीके से रहने वाले परिवारों के घरों पर मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया.

जिन घरों पर बुलडोजर चलाया गया वह ज्यादातर हिन्दू का परिवार था जो पाकिस्तान से आकर यहां बसे थे. बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवारों ने अमर सागर इलाके की खाली जमीन पर कब्जा कर रहना शुरू कर दिया था और अपनी झुग्गियां डाल ली थीं.

जिसके बाद अमरसागर के सरपंच ने जिले की कलेक्टर टीना डाबी और यूआईटी टीम को शिकायत की थी कि उनकी महंगी जमीन पर लोग आकर अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे जमीन खराब हो रही है. लगातार इस शिकायत के बाद मंगलवार को टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी टीम ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिया बुलडोजर चलाया. इस दौरान इस कारवाई में 30 मकानों को ढहा दिया गया.ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 150 से अधिक महिलाएं, बच्चे और पुरुष इस कार्रवाई के बाद खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए हैं.

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक वहां कुछ झोपड़ियों में आग लगा दी गई और महिलाओं के खिलाफ हल्का बल का इस्तेमाल किया गया जिससे वे घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं राजस्थान में चले इस बुल्डोजर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया,” CAA का विरोध हो,या पाकिस्तान से आए बेबस शरणार्थियों पर राजस्थान में चल रहा बुलडोजर,एक बात तो साफ़ है कि कांग्रेस को हिंदुओं से ज़बरदस्त नफ़रत हो चुकी है,हद तो ये है कि यही कांग्रेस देश में रोहिंग्याओं को शरण देने के लिए पूरी ताकत लगाती रही है.”

“हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं”

टीना डाबी के इस एक्शन के बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रेंड कर रही हैं जिसके बाद इस खबर के साथ एक फॉलोअर अमिताभ चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया और मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा कि, “हिंदुओं के लिए कोई देश नहीं!” जैसलमेर की अमरसागर में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के 100 घरों को नष्ट कर दिया गया. क्यों @ashokgehlot51 सरकार इतनी बर्बरता कर रही है, आप और आपकी पार्टी हिंदुओं से नफरत क्यों करते हैं राहुल गांधी?. सचिन पायलट इसके लिए कोई यात्रा?

वहीं किसी ने कहा, पाकिस्तान के जुल्मों से निकल कर भारत आये हिन्दू जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद घरों पर चला बुलडोजर काश इस दुनिया में कोई हिंदुओ का भी देश होता.

भाजपा के MLA कृष्ण गहलोत ने कहा, जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.