जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सरकार राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कर रही है और राज्य विकास की राह पर द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है।
वह मंगलवार को अजमेर के केकड़ी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पहले दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है जिससे आज राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे जिससे विकसित भारत-विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा,‘‘हम पांच साल के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। इस अभियान के तहत कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाते हुए प्रदेशवासी पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।’’
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि देश में चार जातियां गरीब, महिला, युवा और किसान हैं तथा राजस्थान की भाजपा सरकार इनके उत्थान के लिए किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेगी।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी पदों पर नियुक्तियां दे चुकी है तथा 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेण्डर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि युवा मन लगाकर पढ़ाई करें एवं सरकार चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित करेगी।
बयान के अनुसार समारोह के दौरान केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में राज्य सरकार द्वारा ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.